Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

यादव समाज अब नई ऊर्जा के साथ बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ चला है- अनुराग यादव, मुख्य संयोजक , यादव मंच

लखनऊ, समाज की प्रगति के लिये यादव अब एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और प्राचीन गौरव को पुन: प्राप्त करेंगे। ये बात आज यादव मंच द्वारा आयोजित यादव कांक्लेव 0.2 में उभर कर सामने आई है।

यादव कांक्लेव 0.2 को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यादव समाज के एतिहासिक, सामाजिक और राजनैतिक महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। सबसे विशाल जनसंख्या वाले इस समुदाय के पिछडेपन को दूर करने के लिये सरकार आवश्यक प्रयास कर रही है। उन्होने यादव मंच की बड़ी मांग को स्वीकार करते हुये लखनऊ में स्थाई कार्यालय निर्माण के लिये सरकार की ओर से भूमि और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की। और उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जबतक यादव मंच का लखनऊ में स्थायी कार्यालय नहीं बन जाता है, तबतक सरकारी कार्यालय आवंटित किया जाता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार यादव समाज के साथ किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर एसी कोई शिकायत सामने आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के एमएलसी श्री लाल बिहारी यादव ने शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि बिना अच्छी शिक्षा के समाज का विकास संभव नही है। इसके लिये हम सभी को चाहिये कि अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें।

यादव मंच के मुख्य संयोजक अनुराग यादव ने कहा कि हम आज जिस स्थिति में हैं उस पर आत्मनिरीक्षण और आत्मविश्लेषण करके, यादव समाज अब नई ऊर्जा के साथ बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ चला है। इस मुहिम में जो भी हमें सहयोग करेगा, निश्चित तौर पर उसे पूरे यादव समाज का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सामाजिक पिछडेपन को दूर करने के लिये उन्होने आर्थिक आजादी पर विशेष जोर दिया।

कांक्लेव में वरिष्ठ समाज सेवियों ने भी अपने विचार रखे। यादव मंच के प्रदेश प्रभारी अशोक यादव ने सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुये कहा कि शीघ्र ही हम शुरूआती एक लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी सीएल यादव ने कहा कि यादव मंच को लेकर यादवों में जो उत्साह है, उससे ये ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यादव मंच के गठन पर लिये गये दोनों संकल्प समय से पहले ही पूरे हो जायेंगे।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली यादव समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। यादव मंच की ओर से डीएन यादव द्वारा स्वामी अड़गड़ानंद महाराज द्वारा रचित यथार्थ गीता का नि:शुल्क वितरण किया गया। यादव बुद्धिजीवियों के इस समागम में बड़ी संख्या में सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के स्वजातीय नेतागण, अधिकारी गण, समाजसेवी एवं पत्रकारों समेत महिलाओं ने भी शिरकत की। यादव कांक्लेव मे आने वाले सम्मानित अतिथिगणों मे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के एमएलसी श्री लाल बिहारी यादव , पूर्व चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सी0एल0 यादव, डॉ मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश,  जर्नलिस्ट अविनाश यादव, आशुतोष यादव, अनुपम यादव, जर्नलिस्ट सुरेश यादव आज समाचार पत्र, जर्नलिस्ट प्रमोद यादव राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र,  डॉक्टर भारत भूषण, राष्ट्रीय मंच संचालक व राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, श्रीमती बिंदु यादव, पूर्व उपाध्यक्ष, जिला पंचायत लखनऊ, प्रोफेसर डा0 शुभा यादव, एंकर रंजना यादव, ज्योति यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button