Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी पार्टी ने जन चौपाल का आयोजन कर चुनाव की तैयारी की शुरू

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ‘जन चौपाल’ का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव संविधान और आरक्षण के बचाव के लिए होगा।

कन्नौज सदर के टिकैया पुर्वा में ‘संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल’ आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता परमेश्वर दीन कुशवाहा तथा संचालन शकील अहमद ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने दलित समाज से कहा कि संविधान व आरक्षण को बचाने के लिए 2024 लोक सभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का साथ दें।

श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। अब सोचने व समझने का समय नहीं है। श्री अखिलेश यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, डा. राम मनोहर लोहिया तथा नेताजी के विचारो और संघर्षों को निरन्तर आगे बढ़ा रहे हैं। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय चाहतीं हैं।

जन चौपाल में प्रमुख रूप से यश कुमार दोहरे, उमाशंकर बेरिया राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, सूरज भान दोहरे ग्राम प्रधान, प्रबल प्रताप सिंह, रजनी कांत यादव, हसीब हसन, मुकेश कुशवाहा, जय कुमार तिवारी उर्फ़ बउवन तिवारी, शकील अहमद, गणेश दत्त दिवेदी, अरविंद दोहरे पूर्व ब्लॉक प्रमुख, परवेंदर दिवाकर, राकेश कठेरिया, नाज़िम खां, सरवन कठेरिया, मनीष राठौर, राजू बघेल, राम नरेश कठेरिया, राजेश पाल, ब्रज लाल कुशवाहा, जय चंद दोहरे, राम सिंह दोहरे, रजत प्रताप बघेल, कमल कांत कटियार, नियाज़ क़ुरैशी, श्याम सिंह यादव आदि रहे।

कन्नौज सदर के ग्राम पंचायत इनायतपुर में संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता सपा ज़िलाध्यक्ष कलीम खां तथा संचालन शशिमा दोहरे ने किया।

जन चौपाल में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री कल्याण सिंह दोहरे, यश कुमार दोहरे, उमाशंकर बेरिया राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, सत्येन्द्र सिंह दोहरे राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, विधानसभा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, राकेश कठेरिया, बबली दोहरे, शकील अहमद, अजय कश्यप, विनोद कुशवाहा, बाबू दोहरे, सुनिल दोहरे, नवी आलम, रिज़वान खां, इंतज़ार खां, मुजीब खां, आसिफ़ खां, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button