Main Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी के कलारीपयट्टू खिलाड़ियों को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

यूपी के कलारीपयट्टू खिलाड़ियों को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

लखनऊ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल किए गए स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू खेल के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुलाकात के दौरान ठाकुर ने कहा “ स्वदेशी हमारी सरकार की प्राथमिकता है और स्वदेशी खेलों को देश में बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में अन्य खेलों के साथ राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता स्वदेशी कलारीपयट्टू खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जा रहा है। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी समीक्षा सिंह और बुशरा परवीन को बधाई दी।

खिलाड़ियों से भेंट के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और कलारिपयट्टू प्रदेश संगठन सीईओ प्रवीण गर्ग और गोवा राष्ट्रीय खेलों में लखनऊ के खिलाड़ी साहिल वर्मा, आशीष सिंह, सुशील कुमार, जय श्री यादव, नितेश यादव, निधि यादव सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी व यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button