Main Slidesखेल

आईस हॉकी चौम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन में चार मैच आयोजित

आईस हॉकी चौम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन में चार मैच आयोजित

काजा,  आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एवं स्पिति जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एवं पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चौम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन में चार मैच आयोजित किए गए।

पहला मैच पुरूष वर्ग में यूटी लद्दाख और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिमसें यूटी लद्दाख ने एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में यूटी लद्दाख की ओर से 31 गोल किए गए। वहीं महाराष्ट्र की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं दूसरा मैच पुरूष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक जीत हासिल की। हिमाचल प्रदेश की टीम ने 27 गोल किए। लेकिन राजस्थान टीम ने शून्य गोल किया।

महिला वर्ग में पहला मैच आइटीबीपी और हिमाचल पद्रेश के बीच खेला गया। लेकिन हिमाचल प्रदेश की टीम एक ही गोल कर पाई जबकि आटीबीपी ने 7 गोल करके बढ़त अंतिम पल तक बनाई रखी और जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच तेंलगाना और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें तेलगांना ने दो गोल किए जबकि राजस्थान की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चौपिंयनशिप में हर मैच काफी रोमांचक हो रहा है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी मैच का आंनद ले रहे है। सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button