Breaking Newsबिज़नेस
सोना या चांदी खरीदने का विचार है? तो जानिए क्या है आज का भाव
इंदौर, सप्ताहांत सोना तथा चांदी में घट-बढ़ दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 450 रुपये सस्ता तथा चांदी में 300 रुपये महंगी बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 63800 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 63350 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 72500 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 72800 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 63900 नीचे में 63250 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 72800 तथा नीचे 70600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2013 डॉलर तथा चांदी 2340 सेन्ट प्रति औंस बिकी।