Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
सपा ने 11 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें किसे कहां से मिला टिकट
लखनऊ, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
समाजावादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर जैसी अहम लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है और गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है.
सपा ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया है.