शेयर बाजार में तेजी जारी
मुंबई, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के इस वर्ष ब्याज दर में कटौती किए जाने के आश्वासन से विश्व बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और धातु समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में आज तेजी जारी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.40 अंक की बढ़त लेकर 74,119.39 सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.50 अंक बढ़कर 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत चढ़कर 39,852.85 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 44,653.57 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3922 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 में लिवाली जबकि 1691 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियां हरे जबकि शेष 20 लाल निशान पर बंद हुई।
बीएसई के 15 समूह में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 1.00, सीडी 0.21, एफएमसीजी 0.98, वित्तीय सेवाएं 0.23, हेल्थकेयर 0.22, इंडस्ट्रियल्स 0.93, आईटी 0.34, दूरसंचार 0.98, यूटिलिटीज 0.68, कैपिटल गुड्स 1.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.28, धातु 1.36, टेक 0.41 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.51 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.26, जापान का निक्केई 1.23, हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत लुढ़क गया।