Breaking NewsMain Slidesभारत

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान 62.90 प्रतिशत

नयी दिल्ली, लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश में 96 सीटों पर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार मतदान 62.90 प्रतिशत रहा।

चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 76.02 प्रतिशत वोट डाले गये जबकि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट पर 36.74 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछले कुछ दशकों का सर्वश्रेष्ठ मत प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में मतदान 52.75 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 57.91 प्रतिशत और बिहार में 55.92 प्रतिशत वोट डाले गये।

चाैथे चरण में शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा..

आंध्र प्रदेश …………………..68.12

बिहार………………………….55.92

जम्मू-कश्मीर…………………36.73

झारखंड ………………………63.44

मध्य प्रदेश…………………….68.77

महाराष्ट्र……………………….52.75

ओडिशा……………………….63.85

तेलंगाना………………………61.54

उत्तर प्रदेश……………………57.91

पश्चिम बंगाल………………..76.02

चौथे चरण में आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 सीटों के लिये चुनाव के लिये शाम पांच बजे तक क्रमश: 68.04 प्रतिशत और 63.85 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान कमोवेश शांतिपूर्ण रहा।

Related Articles

Back to top button