Main Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
बसपा ने मिस्ड काल के जरिये शुरु किया कैंपेन
बसपा ने मिस्ड काल के जरिये शुरु किया कैंपेन
लखनऊ, लोकसभा चुनाव से पहले अपने जनाधार को मजबूत करने की कवायद के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ‘मिस्ड काल’ अभियान की शुरुआत की है।
बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने गुरुवार को इस सिलसिले में एक फोन नंबर जारी कर अपने समर्थकों से मिस्ड काल के जरिये एकजुटता दर्शाने की अपील की है।
उन्होने ट्वीट कर कहा “ना रुके हैं, ना रुकेंगे,सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये।”