Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

प्रधानमन्त्री मोदी ने फिरोजाबाद के तीन स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास

फ़िरोज़ाबाद, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत जनपद के तीन स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार की दोपहर जनपद के तीन रेलवे स्टेशनों फ़िरोज़ाबाद, टूण्डला, शिकोहाबाद का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर , भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर लगी शिला पट्टिका का अनावरण किया।इस अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिये अलग -अलग रास्ते होंगे। एक तरफ से अन्दर जाने तथा दूसरी तरफ से बाहर निकलने का रास्ता होगा। रिटायरिंग रूम सर्कुलेटिंग एरिया का आधुनिक तरीके से निर्माण किया जायेगा।स्टेशनों पर उपयोगकर्ताओं को मुफ्त बाई-फाई की सुविधा प्रदान की जायेगी।

इसके अलावा सभी श्रेणियों के लिये स्टेशन पर ही महिलाओ और दिव्यांगजनो के लिये शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button