Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

नाबालिग छात्रा का शव मिला फांसी से लटकता

गोण्डा, उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली इलाके के बरियार पुरवा में सोमवार को कमरे के कुंडे से दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरियारपुरवा की रहने वाली निधि मिश्रा (16) नगर के एक निजी विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा थी। वर्तमान समय में उसकी बोर्ड परीक्षा भी चल रही थी। मृतका की मां अपने निर्माणाधीन मकान को देखने सुबह प्लाट पर गयी थी लेकिन जब वह दोपहर में घर लौटी तो पुत्री निधि को कमरे के कुंडे से लटकता देख भौंचक रह गयी।

शोर सुनकर पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को उतरवाकर मृत्यु का कारण जानने के लियॆ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस सिलसिले में फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button