Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
दीपिका पादुकोण की तीन चीजें चुराना चाहती है अनन्या पांडे
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण की तीन चीजें चुराना चाहती हैं।
अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘गहराईयां’ में काम किया है। इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग लोगों का काफी पसंद आई थी।अनन्या पांडे से पूछा गया कि आप दीपिका पादुकोण की क्या चीजें चुराना चाहेंगी?तो उन्होंने तीन चीजों के नाम बताए।
अनन्या पांडे ने बताया, दीपिका के यहां बहुत अच्छी क्रॉकरी है, और उनके घर का साउथ इंडियन खाना बहुत अच्छा होता है। मैं दीपिका कीबॉडी, दूसरा उनका खाना और तीसरा उनका घर चुराना चाहती हूं।