Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
ट्रक की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत
बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सोनहा क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के कोहड़ा ग्राम निवासी सत्यम यादव (21) और हरिलाल प्रजापति (20) मोटरसाईकिल से भानपुर की तरफ से वापस लौट रहे थे कि असनहरा पेट्रोल पम्प के निकट पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी है।