Breaking NewsMain Slidesउत्तराखंड

चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम

देहरादून 16 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के सफल सम्पादनार्थ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखण्ड का राज्य स्तरीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष सं0 – 101 के सामने स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें कुल छह हेल्पलाईन और टेलीफोन नम्बर स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें टोल फ्री नंबर 1800-1300-1950 है, जबकि 0135-2664302, 0135-2664303, 0135-2664304, 0135-2664305 और 0135-2664306 अन्य नंबर हैं।

Related Articles

Back to top button