Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
कतर में भारतीय नेवी के सभी अफसरों के बरी होने पर गुप्ता ने जताया हर्ष
देवबंद, कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नेवी के सभी अफसरों को बरी किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व देवबंद के पूर्व नगर महामंत्री देवबंद बिजेंद्र गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति और विदेश नीति का ही परिणाम है जो विदेश में मौत की सजा पाए भारतीय नेवी के अफसर बरी होकर वापिस भारत में अपने परिजनों के बीच आएँगे।
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के ये सभी आठ पूर्व ऑफिसर पिछले साल अगस्त से ही कतर के जेल में बंद थे। कतर की एक अदालत ने इन सभी अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन बाद में भारत सरकार के हस्तक्षेप के कारण इस आदेश को वापस ले लिया गया।