Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा 2024: यूपी के इस जिले में पकड़े गये दो मुन्नाभाई
कासगंज, उत्तर प्रदेश के कासगंज में उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को प्रथम पाली में पुलिस ने दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किये।
यह दोनों युवक ही किसी अन्य के नाम से परीक्षा दे रहे थे। संयुक्त टीम की गोपनीय बायोमेट्रिक रिपोर्ट व गोपनीय एलर्ट के आधार पर दोनों मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया।पहला हरीश यादव अपने भाई कामेश के स्थान पर सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में परीक्षा देता पकड़ा गया तो दूसरा अमर यादव मोनू कुमार के स्थान पर मोटी रकम लेकर शेमफोर्ड स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
पकडे गए दोनों मुन्ना भाइयों के खिलाफ केंद्र अधीक्षक द्वारा कोतवाली कासगंज में एफआईआर लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।