Breaking NewsMain Slidesभारत

अहंकारी है मोदी सरकार-प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा ”यह चुनाव जनता और झूठ की सत्ता के बीच है। जनता कह रही है कि वह बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से परेशान है लेकिन अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और भड़काने में लगी है।”

उन्होंने कहा कि देश की जनता इस सरकार की असलियत को समझती है इसलिए उसने तय कर लिया है कि वह भटकाने की साजिश और भड़काने की राजनीति से छुटकारा पाकर रहेगी और इस लड़ाई में जनता जीतेगी, भारत जीतेगा। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने चित्रदुर्ग, कर्नाटक में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस नेता ने कहा ”आज देश में बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है। महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है लेकिन भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री सिर्फ ध्यान भटकाने में व्यस्त हैं। कांग्रेस की सरकार आपकी सरकार होगी जो सिर्फ आपकी भलाई के लिए काम करेगी।”

Related Articles

Back to top button